Quiz : General Awareness

1. अंतरराष्ट्रीय
एथलेटिक्स महासंघ के नए अध्यक्ष कौन हैं?
(A) सेबेस्टियन
(B) एंथेनी
(C) सर्जेइ बुबका
(D) जेसन
(E) इनमें से कोई
नहीं
2. व्हाइट हाउस में
पहली ट्रांसजेंडर महिला कर्मचारी की नियुक्ति की है, उनका नाम बताएं?
(A) हन्नाह
विन्तेर्बौरने (B) एटलांटा जॉर्जिया
(C) मैरी एलिज़ाबेथ
क्लार्क (D) रैफी फ्रीडमैन
(E) इनमें से कोई
नहीं है
3. हाल में
राष्ट्रीय एयरलाइन्स एयर इंडिया लिमिटेड ने चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में
किसे नियुक्त किया है?
(A) अशोक गजपथी राजू
पुसापति (B) रोहित नंदन
(C) अश्वनी लोहानी
(D) नरेश गोयल
(E) कालानिथी मारन
4. विशाल सिक्का किस
कंपनी के सीईओ हैं?
(A) अनंत गुप्ता (B) टी.के कुरियन
(C) सी.पी गुरनानी (D) इन्फोसिस
(E) नटराजन
चंद्रसेकरन
5. 'ही फॉर शी' अभियान के लिए संयुक्त राष्ट्र ने निम्न में से किसे दूत के रूप
में नियुक्त किया है?
(A) विराट कोहली (B) अनुपम खेर
(C) शाहरुख़ खान (D) दीपिका पादुकोण
(E) सचिन तेंदुलकर
6. हाल ही में किस
ब्रिटिश लेखक को "टेट ब्लैक प्राइज" से सम्मानित किया गया है?
(A) डैन ब्राउन (B) इअन मैकएवन
(C) सलमान रुश्दी (D) जिया हैदर रहमान
(E) इनमें से कोई
नहीं
7. ऑस्ट्रेलिया
सरकार ने हाल में ______को भारत के लिए
एजुकेशन एम्बेसेडर नियुक्त किया है?
(A) माईकल क्लार्क (B) गिलक्रिस्ट
(C) मिचेल जॉनसन (D)
ब्रेड हेडेन
(E) शेन वोर्न
8. किसके लिए
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज आखिरी होगी?
(A) एरेन फिंच (B) स्टीव स्मिथ
(C) डेविड वार्नर (D) क्रिस रोजर्स
(E) इनमें से कोई
नहीं
9. निम्न में से
किसे पेमेंट बैंक के लिए आरबीआई से मंजूरी नहीं मिली है?
(A) इंडिया पोस्ट (B) टेक महिंद्रा
(C) रिलायंस
इंडस्ट्रीज (D) फ्यूचर ग्रुप
(E) एयरटेल
10. सौर उर्जा से
चलने वाला कौन सा एअरपोर्ट विश्व में पहला एयरपोर्ट बन गया है?
(A) त्रिवेंद्रम
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
(B) श्री गुरु राम
दास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
(C) कोचीन
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
(D) बीजू पटनैक
(E) तिरुचिरापल्ली
Answer :
Q. Ans
1 A
2 D
3 C
4 D
5 B
6 D
7 B
8 D
9 D
10 C
Copyright © 2019 - All Rights Reserved - SA Point
Stay Up to Date With Whats Happening