हाल ही में वाटरलू के युद्ध की 200वीं वर्षगाँठ मनाई गई। यह युद्ध कहाँ लड़ा गया था?
(1) नीदरलैण्ड्स (2) जर्मनी (3) फ्रांस
(4) स्पेन (5) इनमें से कोई नही
निम्न में से किस देष के प्रमुख औद्योगिक मेले ‘इननोप्रोम, 2016’ में भागीदार देष के रूप में भाग लेने के लिए भारत ने सहमति प्रदान की है?
(1) चीन (2) जापान (3) रूस
(4) दक्षिण कोरिया (5) इनमें से कोई नही
हाल ही में भूकम्प से प्रभावित किस देष के पुनर्निर्माण के लिए कई देशो के प्रतिनिधियों ने एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया?
(1) भूटान (2) नेपाल
(3) बांग्लादेष (4) चीन
(5) इनमें से कोई नही
हाल ही में भारत और पाकिस्तान को विभिन्न देशो वाले इस अन्तर्राष्ट्रीय संगठन में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करने की घोषणा की गई है?
(1) SCO (2) G7 (3) EEU
(4) OPEC (5) इनमें से कोई नही
अमेरिका ने शीत युद्ध के समय से चली आ रही दुष्मनी को खत्म करने की दिशा में कदम उठाते हुए किस देश में अपना दूतावास खोलने की घोषणा की है?
(1) क्यूबा (2) चिली
(3) उत्तर कोरिया (4) ब्राजील
अंकटाड द्वारा जारी वल्र्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट- 2015 के अनुसार कौन-सा देश प्रत्यक्ष विदेषी निवेष प्राप्त करने के मामले में प्रथम स्थान पर है?
(1) भारत (2) चीन
(3) ब्राजील (4) दक्षिण अफ्रीका
अमेरिका ने हाल ही में निम्न में से किस देश को 16वाँ प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी मनोनित किया है?
(1) ट्यूनीषिया (2) यू॰ए॰ई॰
(3) कतर (4) ओमान
निम्न में से किस देश ने चीन के नेतृत्व वाले एषियन इन्फ्रास्ट्रेक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) में शामिल होने का निर्णय लिया है?
(1) अमेरिका (2) आॅस्ट्रेलिया
(3) जापान (4) हंगरी
162 देषों की सूची वाले वैष्विक शांति सूचकांक -2015 के अनुसार निम्न में से कौन-सा देश सर्वाधिक शांतिपूर्ण रहकर प्रथम स्थान पर रहा?
(1) आॅस्ट्रिया (2) डेनमार्क (3) आइसलैण्ड
(4) फिनलैण्ड (5) इनमें से कोई नही
SA Point Gov Job Materials